Jun 15, 2022
                                by Azadi.me
                                विभिन्न शोध संगठनों ने ये साबित कर दिया है कि आनुवंशिक रूप से संशोधित फसलें पर्यावरण और मनुष्यों दोनों के लिए सुरक्षित हैं। लेकिन अवैज्ञानिक अफवाहों के चलते इन फसलों को लेकर अलग-अलग प्रकार की चर्चाएं चल रही हैं।
ऐसे में यह जानना आवश्यक है कि जीएम फसलें क्यों लाभकारी हैं।